प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को JDU से निकाला गया


prashant kishor and pavan varma expelled from jdu

 

जनता दल (यूनाइटेड) से पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा को निकाल दिया गया है. यह फैसला दोनों की तरफ से नागरिकता संशोधन कानून पर पार्टी अध्यक्ष नितीश कुमार के ऊपर लगातार जारी हमलों के संदर्भ में लिया गया है.

पार्टी से निकाले जाने के बाद पवन वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘नितीश कुमार जी का शुक्रिया जो आपने मुझे आपको और आपकी नीतियों का बचाव करने के लिए लगातार अस्थिर होते जा रहे पद से मुक्त कर दिया. मैं आपको किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री बने रहने की आकांक्षा के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’

वहीं प्रशांत किशोर ने भी नितीश कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए बिहार का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शुभकामनाएं दीं.

प्रशांत किशोर और नितीश कुमार के बीच मतभेद तब खुलकर सामने आ गए, जब 28 जनवरी को प्रशांत किशोर ने पार्टी में उन्हें अमित शाह के कहने पर शामिल करने के नितीश कुमार के बयान को खुला झूठ बताया.

जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने एक बयान जारी करते हुए प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी के फैसलों और इसकी कार्यवाही के खिलाफ काम करने वाला बताया. स्टेटमेंट में कहा गया कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है.


Big News