नेतन्याहू ने जॉर्डन की घाटी तक इजराइल के विस्तार का वादा किया


Prime Minister Netanyahu promises annexed of West Bank with Israel

 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चुनाव जीतने पर फलिस्तीनी बहुल वेस्ट बैंक को इजराइली क्षेत्र में राजनीतिक विलय करने का वादा किया है. नेतन्याहू ने कहा कि वह इजराइल की संप्रुभता को जॉर्डन घाटी और उत्तरी मृत सागर तक लेकर जाएंगे.

इजराइल ने साल 1967 में ही वेस्ट बैंक को कब्जे में ले लिया था लेकिन यह क्षेत्र अबतक पूर्ण रूप से इजराइल का हिस्सा नहीं बन पाया है.

फिलिस्तीन पूरे वेस्ट बैंक को भविष्य के स्वतंत्र राज्य का हिस्सा बताता रहा है जबकि नेतन्याहू जॉर्डन वैली में इजराइल की मौजूदगी को सुरक्षा कारणों से जरूरी बताते रहे हैं.

द गार्डियन में छपी खबर के मुताबिक नेतन्याहू ने इसके बारे में अमेरिका की ओर से सहमति मिलने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह डोनल्ड ट्रंप से मिलकर इसको पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में वोटिंग के बाद वह इसपर काम करना शुरू कर देंगे.

हजारों नए बसने वाले लोग इजराइल के वेस्ट बैंक के बाहरी हिस्सों में रहते हैं. यहां के 25 लाख फलिस्तीनी पर इजराइल का शासन है.

साल 1967 में हुए मध्य पूर्व युद्ध में इजराइल ने वेस्ट बैंक के साथ पूर्वी जेरूसलम, गाजा और सीरियन गोलन हाइट को जीत लिया था. इजराइल ने साल 1980 में पूर्वी जेरूसलम और 1981 में गोलन हाइट्स को इजराइल का हिस्सा घोषित कर दिया. हालांकि कई दशक तक इसे अंतराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिल पाई है. हाल में डोनल्ड ट्रंप ने इजराइल के दोनों फैसले को मान्यता दी है.


Big News