कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी सबसे उपयुक्त नेता: कैप्टन अमरिंदर सिंह


priyanka gandhi is perfect choice of congress president: captain amarinder singh

 

कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाता है तो उन्हें सबका समर्थन मिलेगा.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन दिनों नेतृत्व की समस्या का सामना कर रही है. इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात को स्वीकार कर चुके हैं.

कैप्टन अमरिंदर ने कहा, “प्रियंका गांधी कांग्रेस की बागडोर थामने के लिए सबसे उपयुक्त होंगी. लेकिन ये कांग्रेस की कार्यसमिति पर निर्भर करता है, जिसे इस मामले पर फैसला लेने के लिए अधिकार प्राप्त है.”

पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय पर आया है जबकि अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया सूत्रों के हवाले से लिखता है कि ये बैठक इसी हफ्ते में हो सकती है.

पार्टी 15 अगस्त से पहले अपना अध्यक्ष चुन लेने के लिए उत्सुक दिख रही है. पार्टी चाहती है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस दफ्तर के बाहर उसका अध्यक्ष ही तिरंगा फहराए.

प्रियंका की वकालत करते हुए अमरिंदर ने ये भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष कोई युवा नेता ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत की अधिकतर जनसंख्या युवा है और एक युवा नेता ही लोगों के साथ जुड़ाव बना सकता है.

कैप्टन अमरिंदर अकेले कांग्रेसी नेता नहीं हैं जो प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनते देखना चाहते हैं. इससे पहले शशि थरूर भी इस पद के लिए उनके नाम का सुझाव दे चुके हैं.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होना चाहिए.

राहुल गांधी के इस बयान के बाद प्रियंका के नाम पर अटकलों का दौर थम गया था, लेकिन अब शीर्ष नेताओं ने उनके नाम की सिफारिश की है. इसके बाद फिर से उन्हें अध्यक्ष पद के लिए दावेदार माना जा रहा है.


Big News