जानिए छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शख्सियत


baghel requests PM to extend benefits of PM Kisan to tribals forest-dwellers in chhattisgarh

 

भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होने वाले हैं. भुपेश बघेल 2014 से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं. वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य भी हैं. उनका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग जिले का पाटन तहसील है.

भुपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को हुआ था. वे किसान पृष्ठभूमी से आते हैं. उनके माता-पिता का नाम बिंदेश्वरी बघेल और नंद कुमार बघेल हैं. मुक्तेश्वरी बघेल उनकी पत्नी हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 80 के दशक में की थी. स्वर्गीय चंदुलाल चंद्रकर उनके राजनीतिक गुरु थे.

वे 1985 में भारतीय युवा कांग्रेस में शामिल हुए थे. दुर्ग जिले में वे 1990 से 1994 तक भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. वे 1994 से 1995 तक मध्य प्रदेश भारतीय युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे.

वे पाटन से दो बार मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद वर्ष 2003 और 2013 में वो अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे.

वे कांग्रेस की तरफ से वर्ष 2004 में दुर्ग लोकसभा सीट और 2009 में रायपुर से खड़े हुए थे.

वे मध्य प्रदेश की दिग्विजय सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने 1998 में बतौर राज्य मंत्री लोक शिकायत विभाग संभाला था. इसके बाद 1998 में ही उन्हें परिवहन मंत्री भी बनाया गया.

जनवरी 2000 में वे मध्य प्रदेश के परिवहन निगम के अध्यक्ष बनाए गए. नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद 2003 तक बघेल पहले राजस्व, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग एवं राहत कार्य मंत्री रहे थे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2003 से 2008 तक वे विपक्ष के नेता रहे. अक्टुबर 2014 से वे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं.

वे समाजिक बदलाव के हिमायती हैं. उन्होंने खर्चिली शादियों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए कम खर्च में कई शादियां करवाईं. वे 1993 से छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के संरक्षक हैं.


Big News