पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बनीं


PV Sindhu became the first Indian to win the World Championship

 

पीवी सिंधु स्विट्जरलैंड के बासेल में हो रहे बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के एकतरफा फाइनल में जापान की प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.  सिंधु  2018 और 2017 में रजत और 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने 38 मिनट में 21-7 21-7 से आसान जीत दर्ज की.

सिंधु ने इसके साथ ही दो साल पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में ओकुहारा से मिली हार का बदला भी ले लिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीवी सिंधु को जीत की शुभकामनाएं दी है.

विश्व चैम्पियनशिप में सिंधु का यह पांचवां पदक है. पदकों की संख्या के मामले में सिंधु ने चीन की पूर्व ओलंपिक चैम्पियन झांग निंग की रिकार्ड की बराबरी की. सिंधु ने दो कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट के पिछले दो सत्र में दो रजत पदक भी हासिल किया है.

इससे पहले साल 2015 में साइना नेहवाल फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारत को स्वर्ण पदक नहीं दिलवा पाई थीं.  पुरुष वर्ग में साल 1983 में प्रकाश पादुकोण और साल 2019 में बी साई प्रणीत कांस्य पदक जीत चुके हैं. ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी साल 2011 में महिला डबल्स में भारत को कांस्य दिलवा पाने में कामयाब रही.

इस बार भारतीय खिलाड़ी कुल दो पदक जीतने में कामयाब रहे हैं.


Big News