राहुल ने आदिवासियों के खिलाफ फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करने को कहा


Rahul asks Chhattisgarh CM to file review petition against SC order on eviction of tribals

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे अपने पत्र में हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी चिंता व्यक्त की है. राहुल ने अपने पत्र में बघेल से आदिवासियों को बेदखल करने से जुड़े कोर्ट के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने को कहा है.

कोर्ट ने 16 राज्यों से करीब 10 लाख से ज्यादा आदिवासियों और जंगल में रहने वाले समुदायों से जबरन जंगल खाली कराने का आदेश दिया है.

राहुल गांधी ने बघेल को 23 फरवरी को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं अन्य बनाम भारत संघ एवं अन्य के मामले में उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के संबंध में आपका तुरंत दखल देना जरूरी है. अदालत ने राज्य सरकारों को आदिवासियों एवं अन्य वनवासियों को बेदखल करने का आदेश दिया है जिनका दावा वन अधिकार कानून के तहत खारिज कर दिया गया है.’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इतने बड़े पैमाने पर उन्हें बेदखल किये जाने’’ के मद्देनजर इस संबंध में पुनर्विचार याचिका दायर करना ठीक होगा.

13 फरवरी को सुनवाई के दौरान अधिनियम का बचाव करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोर्ट में कोई भी वकील पेश नहीं हुआ था, जिसके कारण कोर्ट में आदिवासियों का पक्ष नहीं रखा गया. इसके बाद अरूण मिश्रा, नवीन सिन्हा और इंदिरा बनर्जी की बेंच ने फैसला सुनाते हुए 10 लाख से ज्यादा लोगों को जंगल खाली करने का आदेश दे दिया.

इसी संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आदिवासियों और वन निवासियों के अधिकारों के हनन को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का अनुरोध किया है.

कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए राज्य सरकारों के पास इस साल 27 जुलाई तक का ही समय है.


Big News