वायनाड से राहुल ने नामांकन भरा, कहा बीजेपी और संघ से है लड़ाई


Pitroda should apologize for his remarks on 1984: Rahul Gandhi

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.

राहुल गांधी यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे.

जिला मुख्यालय में उन्होंने जिला कलेक्टर एआर अजयकुमार को दस्तावेज सौंपें.

कांग्रेस प्रमुख की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

इससे पहले राहुल गांधी, प्रियंका और अन्य नेता यहां एक विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे, जिसे नजदीक स्थित स्कूल के एक ग्राउंड मे उतारा गया था.

नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक रोडशो भी किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने कहा कि वे अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सीपीएम के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलेंगे.

राहुल ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य संघ और बीजेपी को हराना है. उन्होंने आगे कहा कि वे यहां इसलिए आए हैं क्योंकि वो ये संदेश देना चाहते हैं कि उत्तर से लेकर दक्षिण तर पूरा भारत एक है.

राहुल ने कहा कि भाजपा और संघ की विचारधारा से दक्षिण भारत के लोग खतरा महसूस करते हैं, वो दक्षिण भारत के लोगों को यह विश्वास दिलाने आए हैं कि यह देश उनका भी है.

इससे पहले सीपीएम के अलग-अलग नेताओं ने कहा था कि राहुल ने वायनाड सीट से नामांकन इसलिए भरा है क्योंकि वे बीजेपी की जगह लेफ्ट से लड़ना चाहते हैं. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि हम राहुल को वायनाड से हराकर भेजेंगे.


Big News