राहुल और प्रियंका ने जस्टिस मुरलीधर के तबादले पर सवाल उठाए


rahul gandhi again replied to satyapal malik

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने न्याय अवरुद्ध करने का प्रयास किया है.

राहुल गांधी ने दिवंगत जस्टिस लोया के मामले का उल्लेख किया और सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया, ”बहादुर जस्टिस लोया को याद कर रहा हूं कि जिनका तबादला नहीं किया गया था.”

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘जस्टिस मुरलीधर का मध्यरात्रि में तबादला मौजूदा शासन को देखते हुए चौंकाने वाला नहीं है. लेकिन यह निश्चित तौर पर दुखद और शर्मनाक है.”

उन्होंने आरोप लगाया, ”करोड़ों भारतीय नागरिकों को न्यायपालिका पर आस्था है. न्याय को अवरुद्ध करने और लोगों का विश्वास तोड़ने का सरकार का प्रयास निंदनीय है.’

मुरलीधर को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में तबादला किया गया है. उन्होंने दिल्ली हिंसा के मामले पर सुनवाई की थी.


Big News