कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर खेलने को तैयार है: राहुल गांधी
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंप कर एक बड़ा कदम उठाया है. पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है कि कांग्रेस पार्टी फ्रंट फुट पर खेलने जा रही है. कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा के लिए लड़ रही है. फिर चाहे प्रियंका हो या ज्योतिरादित्य. कांग्रेस पार्टी के पास बहुत पावरफुल नेता हैं. इन दो युवा नेताओं की बदौलत हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं. हम अब कहीं भी बैकफुट पर नहीं खेलने जा रहे हैं. चाहे गुजरात हो, उत्तर प्रदेश हो या कहीं और.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मायावती जी और अखिलेश जी का मैं पूरा आदर करता हूँ. मायावती जी और अखिलेश जी ने अपना गठबंधन बनाया. हम तीनों का लक्ष्य बीजेपी को हराने का है. हमारा मायावती जी और अखिलेश जी से कोई दुश्मनी नहीं है. प्यार है. मगर हमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ना है. तो अब हम उत्तर प्रदेश में पूरे दम से लड़ेंगे. अगर वो बातचीत करना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है उसमें.”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “प्रियंका और ज्योतिरादित्य को मिशन दिया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जो सच्ची विचारधारा है- गरीबों की विचारधारा, कमजोर लोगों की विचारधारा, सबको लेकर आगे बढ़ने की विकास की विचारधारा, उसे लेकर लड़ना है. हम राजनीति जनता के लिए करते हैं. विकास के लिए करते हैं. और जहां भी हमें अवसर प्राप्त होगा हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे. मुझे लगता है कि इस कदम से उत्तर प्रदेश में एक नए तरीके की सोच आएगी और उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव आएगा.
उत्तर प्रदेश में गठबंधन की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, “मायावती जी और अखिलेश जी का मैं सम्मान करता हूँ. हमारी विचारधारा में बहुत समानता है. हमारी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है. जहां भी मायावती जी और अखिलेश जी के साथ सहयोग की संभावना बनती है, हम उसके लिए तैयार है.”
प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, “मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि मेरी बहन जो बहुत सक्षम और कर्मठ है, वो मेरे साथ काम करेगी.”