फिल्म आर्टिकल 15 देखने पहुंचे राहुल गांधी का वीडियो वायरल


Rahul Gandhi's video viral of watching Film Articles 15

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नई दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में फिल्म ‘आर्टिकल 15’ देखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पॉपकॉर्न खाते हुए फिल्म देख रहे हैं.

बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के दिन ही वह चाणक्य प्लेस के पीवीआर मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने फिल्म देखने के लिए सामान्य सीट बुकिंग की और फिल्म के दौरान वह आम दर्शकों से बात करते हुए भी दिखे.

राहुल गांधी के वीआईपी कल्चर के अलग हटकर सामान्य दर्शक की तरह सिनेमा हॉल पहुंचने की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

इंस्टाग्राम यूजर @viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे एक साथी ने राहुल गांधी को दिल्ली में पीवीआर चाणक्य में फिल्म देखते हुए कल(तीन जुलाई को) देखा.

@dashu44 नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा ‘डाउन टू अर्थ मैन इज ग्रेट.’

एक अन्य यूजर ने इस वीडियो क्लिप पर कमेंट किया, “एक महत्वपूर्ण राजनेता का इस तरह के मैसेज की फिल्म देखते हुए देखना सुखद अनुभव है.”

हालांकि कुछ लोग राहुल गांधी को पार्टी बचाने की नसीहत दे रहे हैं और हाल ही में कांग्रेस को मिली हार को लेकर तंज भी कस रहे हैं.

@isameerkaushik नाम के यूजर ने लिखा, “बढ़िया है भाई अब अपनी सही जगह पर है , मम्मी को बोलकर घर मे एक पोगो का सब्सक्रिप्शन और ले लो ये राजनीति वाजनीति तुमसे ना हो पायेगा लल्ला.”

फिल्म ‘आर्टिकल 15’ भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 से प्रेरित है. संविधान का यह अनुच्छेद धर्म, जाति, लिंग, नस्ल और जन्म स्थान के आधार किसी से भेदभाव करने पर प्रतिबन्ध लगाता है. आयुष्मान खुराना इस फिल्म में एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं. इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है.


Big News