सोशल मीडिया पर राहुल ने मोदी को पछाड़ा


rahul asks s jayshankar to teach pm some diplomacy

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुकाबले ट्विटर पर अधिक पसंद किया जा रहा है. प्रति ट्वीट पर मिली प्रतिक्रिया के मामले में वह पीएम मोदी से काफी आगे निकल गए हैं. मोदी की तुलना में फॉलोअर और ट्वीट की संख्या कम होने के बावजूद राहुल गांधी को प्रति ट्वीट अधिक लाइक, री-ट्वीट और रिप्लाई मिले हैं.

किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी के ट्वीट पर मिली प्रतिक्रिया में कमी आई है. जबकि सोशल साइट ट्विटर पर पिछले दो साल में राहुल गांधी को इसी मुद्दे पर अधिक समर्थन मिला है.

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के मुकाबले कहीं ज्यादा ट्वीट किए हैं. फॉलोअर के मामले में भी मोदी कांग्रेस अध्यक्ष से काफी आगे हैं. बावजूद उनके ट्वीट पर राहुल की तुलना में कम लाइक, कॉमेंट और री-ट्वीट मिले हैं. ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी के 44.7 मिलियन फॉलोअर हैं जबकि राहुल गांधी को 8.08 मिलियन लोग ही फॉलो करते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक नरेन्द्र मोदी कूटनीति से लेकर नई घोषणाओं से जुड़ी अलग-अलग तरह के ट्वीट किए हैं. जबकि राहुल गांधी के ज्यादातर ट्वीट राजनीति केन्द्रित हैं.

जनवरी 2017 से लेकर जनवरी 2018 के बीच राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी के मुकाबले कम ट्वीट किए हैं. लेकिन प्रति ट्वीट के मामले में राहुल गांधी को नरेन्द्र मोदी के मुकाबले अधिक प्रतिक्रिया मिली है.

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की संख्या बढ़ी है. जानकार मानते हैं कि जनता से जुड़े मुद्दे उठाने की वजह से राहुल गांधी को लोगों ने ट्विटर पर हाथों-हाथ लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से जारी डाटा के मुताबिक राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी का नाम लेते हुए ट्विटर पर हमला किया है. इसके उलट पीएम मोदी ने ट्विटर पर राहुल गांधी का कम-से-कम नाम लिया है.

2017 के बाद से हर 14वें ट्वीट में राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी को ‘मोदी’ या ‘प्राइम मिनिस्टर’ नाम से मेंशन किया है. हालांकि नरेन्द्र मोदी ने सीधे तौर पर राहुल गांधी का कभी भी नाम नहीं लिया है. उन्होंने ‘Gandhi’, ‘Nehru’, या Rahul को केवल नौ बार मेंशन किया है. वहां भी इसका तात्पर्य महात्मा गांधी, मेनका गांधी या राहुल गांधी रहा है.

साल 2017 में दोनों नेताओं ने ट्विटर पर Farm या crop का करीब-करीब बराबर मेंशन किया. प्रधानमंत्री मोदी को दोनों शब्दों के साथ किए गए ट्वीट पर ज्यादा प्रतिक्रिया मिलीं. जबकी साल 2018 में नरेन्द्र मोदी ने इन दोनों शब्दों के साथ राहुल गांधी की तुलना में ज्यादा ट्वीट किए. लेकिन राहुल गांधी की तुलना में उन्हें आधी प्रतिक्रिया मिली हैं.

किसानों से जुड़े राहुल गांधी के 24 ट्वीट को 6,743 बार री-ट्वीट किया गया. जबकि नरेन्द्र मोदी के 138 ट्वीट को केवल 2,516 बार ही री-ट्वीट मिला. लाइक के मामले में भी नरेन्द्र मोदी पिछड़ते नजर आते हैं. जहां राहुल गांधी को 20,615 लाइक मिले. वहीं नरेन्द्र मोदी के किसानी से जुड़े ट्वीट को 10, 843 लाइक ही मिल पाए.

राहुल गांधी ने ज्यादातर प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली, किसानों की समस्या और बेरोजगारी से जुड़े ट्वीट किए हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने नई योजनाओं की शुरुआत से लेकर कूटनीतिक संबंधों से जुड़े ट्वीट किए हैं.


Big News