राहुल का प्रधानमंत्री से सवाल- वेंटिलेटर, मास्क के निर्यात की अनुमति क्यों दी गई


rahul questions delay in stopping export of ventilators suggests criminal conspiracy

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस के संकट के बावजूद सरकार ने 19 मार्च तक वेंटिलेंटर और मास्क के निर्यात की अनुमति दी.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल भी किया कि आखिर किसके शह पर ऐसा हुआ और क्या यह आपराधिक साजिश है?

गांधी ने ट्वीट किया, ” आदरणीय प्रधानमंत्री जी, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सलाह दी है कि वेंटिलेटर, सर्जिकल और मास्क का पर्याप्त स्टाक रखा जाए. लेकिन इसके विपरीत भारत सरकार ने 19 मार्च तक इन सभी चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दीं?”

कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, ”ये खिलवाड़ किन ताक़तों की शह पर हुआ? क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है?”


Big News