‘मैं भी चौकीदार’ नारे वाले कपों को लेकर रेलवे निशाने पर


railway suspends contractor over main bhi chowkidar cups

 

रेलवे एक बार फिर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में घिर गया है. दरअसल शुक्रवार को यात्रियों ने चाय के कपों को लेकर शिकायत की है. यात्रियों ने कहा है कि उन्हें जिन कपों में चाय दी गई उनके ऊपर “मैं भी चौकीदार” लिखा था.

काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा पेपर कप की तस्वीर के साथ किया गया ट्वीट वायरल होने पर रेलवे ने कहा कि उसने कप हटा लिए हैं और ठेकेदार को दंडित किया है.

ऐसा दावा किया गया कि इन कपों में दो बार चाय दी गई. कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था.

कुछ दिन पहले रेलवे पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे. बाद में रेलवे ने सफाई दी कि यह अनजाने में हुई गलती है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार इस पूरे मामले पर आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “उन खबरों की जांच की गई जिनमें कहा गया कि ‘मैं भी चौकीदार’ लेबल वाले कपों में चाय दी गई. यह आईआरसीटीसी की बिना पूर्व मंजूरी के किया गया. सुपरवाइजर/पैंट्री प्रभारियों से ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.”

प्रवक्ता ने कहा, “सेवा प्रदाता पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस कदाचार के लिए सेवा प्रदाता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.”


Big News