राजीव गांधी ने नहीं किया था आईएनएस विराट का इस्तेमाल: ए़डमिरल एल रामदास


modi could not have used digital camera and internet in late eighties

 

पूर्व नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल एल रामदास ने राजीव गांधी के द्वारा आईएनएस विराट का इस्तेमाल करने की बात को नकार दिया है. एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए एडमिरल एल रामदास ने कहा,’ गांधी परिवार के निजी इस्तेमाल के लिए किसी भी जहाज का प्रयोग नहीं हुआ था. सिर्फ एक हेलीकॉप्टर को किसी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखा गया था.’

वहीं लक्षद्वीप के प्रशासक रह चुके वजाहत हबीबुल्लाह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा आईएनएस विराट के इस्तेमाल करने की बात को खारिज किया है. वजाहत हबीबुल्लाह उस समय लक्षद्वीप के प्रशासक थे जब राजीव गांधी लक्षद्वीप पहुंचे थे. हबीबुल्लाह ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उस समय आईएनएस विराट लक्षद्वीप तट पर जरूर लगा था लेकिन राजीव गांधी ने उसका इस्तेमाल नहीं किया था, न ही उनके साथ कोई विदेशी मेहमान था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट को आधार बनाकर कहा था कि राजीव गांधी ने परिवार के साथ छुट्टी बिताने कि लिए रक्षा पोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल किया था. रामलीला मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजीव गांधी ने ससुरालवालों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए INS विराट का टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया.

सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हबीबुल्लाह पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि राजीव गांधी और सोनिया गांधी एक निजी चौपर से लक्षद्वीप पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आईएनएस विराट को उनकी सुरक्षा के लिए समुद्र में तैनाती की गई थी. युद्धक पोत के अतिरिक्त उनकी बैकअप सुरक्षा के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं था.

उन्होंने नरेन्द्र मोदी पर इस विवाद को खड़ा करने की आलोचना करते हुए कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है.

नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के हवाले से आरोप लगाया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि राजीव गांधी और उनके परिवार के साथ अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण सिंह के भाई बिजेन्दर सिंह की पत्नी और बेटी और दो अन्य विदेशी मेहमानों ने पार्टी के लिए आईएनएस विराट का इस्तेमाल किया था.

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि अरब सागर में 10 दिनों तक आईएनएस विराट का इस्तेमाल राजीव गांधी को घुमाने के लिए किया गया.


Big News