राजकोट ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर


rajkot odi india beats australia by 36 run

 

राजकोट एकदिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. 341 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर ऑलऑउट हो गई.

भारत की तरफ से तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 77 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके. उन्होंने अपने लिए हैट्रिक का मौका भी बनाया. वहीं नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह को केवल एक विकेट मिला. हालांकि, उन्होंने 3.49 की इकॉनमी से सबसे किफायती गेंदबाजी की.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 98 रन की पारी खेली. वहीं मार्नश लैबुशेन ने 46 रन बनाए.

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रन का लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए, उन्हें केन रिचर्डसन ने ऑउट किया. वहीं लोकेश राहुल ने 52 गेंद पर 82 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया. भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी. रोहित शर्मा को 42 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर स्पिनर एडम जंपा ने एलबीडब्ल्यू ऑउट किया.

पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर 100 रन से अधिक की साझेधारी की. भारत का दूसरा विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. उनके बाद आए श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर जंपा का शिकार बने.

मनीष पांडे भी 2 रन बनाकर ऑउट हो गए. कोहली भी 78 रन बनाकर ऑउट हो गए. लोकेश राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया. लोकेश राहुल ने अंत में आक्रामक रुख अपनाया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 78 रन दिए, उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. केन रिचर्डसन ने 2 और एडम जंपा ने 3 विकेट झटके. वहीं पैट कमिंस भी कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए.


Big News