उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता को इलाज के लिए फिलहाल दिल्ली नहीं लाया जाएगा


rape survivor of unnao gangrape not be taken to delhi for treatment

 

उन्नाव गैंगरेप और हादसे मामले की पीड़िता को इलाज के लिए फिलहाल लखनऊ से दिल्ली नहीं लाया जाएगा. मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीड़िता का परिवार उसे लखनऊ से दिल्ली के एम्स लाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनलर ने बताया, “पीड़िता के परिवार को पीड़िता को दिल्ली लाने के बारे में सूचित किया गया और उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह बेहोश है और उसे लखनऊ के अस्पताल में ही रहने दिया जाए.”

सॉलिसिटर जनरल ने आगे बताया, “पीड़िता के वकील ने बताया है कि पीड़िता की हालत में सुधार के बाद उसे दिल्ली लाया जा सकता है.”

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के चाचा को तुरंत राय बरेली जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में लाने का आदेश दिया है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश भी दिया कि कोई भी मीडिया हाउस प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष या किसी भी और तरीके से पीड़िता की पहचान उजागर नहीं करेगा.

पीड़िता इस समय लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है.


Big News