रवि शास्त्री फिर से बने भारतीय टीम के कोच


virat kohli say will not be considered for selection of new coach

  Twitter

रवि शास्त्री को एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है, उनका कार्यकाल 2021 तक रहेगा. मुंबई में क्रिकेट सलाहकार समिति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल देव ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और न्यूजीलैंड के माइक हेसन दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने कोच पद के दावेदारों का इंटरव्यू लिया.

साल 2007 में विश्व टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के मैनेजर रहे लालचंद राजपूत, मुंबई इंडियन्स के पूर्व मुख्य कोच रोबिन सिंह और वेस्ट इंडीज के फिल सिमंस भी भारतीय टीम के कोच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की.

शास्त्री का साल 2017 के बाद से भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 70 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती थी. शास्त्री के समय में ही 2017 में भारत ने 21 टेस्ट मैचों में 13 में जीत दर्ज की. वहीं 36 टी-20 मैचों में भारत ने 25 में जीत दर्ज की.

एकदिवसीय मैचों की बात करें तो शास्त्री के मार्गदर्शन में ही भारत ने 60 मुकाबलों में से 43 मुकाबलों में जीत हासिल की. हालांकि टीम 2019 के विश्व कप में सेमी-फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी.

कप्तान विराट कोहली मौजूदा कोच रवि शास्त्री को पहले ही अपना समर्थन दे चुके हैं. अगर शास्त्री को 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए दोबारा जिम्मेदारी मिलती है तो ज्यादा हैरानी वाली बात नहीं होगी.

वेस्ट इंडीज दौरे में होने के कारण शास्त्री स्काइप के जरिए अपना इंटरव्यू देंगे जबकि राजपूत, हेसन और रोबिन सिंह समिति के सामने पेश होंगे.

गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण का भी चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

फील्डिंग कोच के रूप में आर श्रीधर की एक बार फिर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं जबकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स से सीधी चुनौती मिलेगी.


Big News