रिलायंस कम्युनिकेशंस ने किया एरिक्सन का बकाया भुगतान


reliance communication pays 462 crore to ericsson

 

रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने स्वीडन की दूरसंचार कंपनी एरिक्सन को 458.77 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

कंपनी को यह भुगतान सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई समयसीमा के भीतर करना था. अगर कंपनी ऐसा करने में विफल रहती तो आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी को तीन महीने जेल की सजा काटनी पड़ती.

पिछले महीने इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इसे ‘जानबूझ कर भुगतान नहीं करने’ का मामला बताया था. और अंबानी को ‘अदालत की अवमानना’ का दोषी पाया था.

उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया था कि या तो चार हफ्ते के भीतर एरिक्सन के बकाये का भुगतान करें. या अंबानी तीन माह जेल का कारावास भुगतें.

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आरकॉम ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार एरिक्सन को 458.77 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. हालांकि, इसकी ज्यादा जानकारी उसने नहीं दी.

एरिक्सन से भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं की जा सकी है.


Big News