मंदी के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड स्तर पर


Reliance Industries' consolidated net profit up 13.5 percent in the third quarter to a record 11,640 crore

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 11,640 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बयान दिया है कि खुदरा और दूरसंचार कारोबार में विस्तार से उसका लाभ बढ़ा है.

कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो का शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये रहा.

देश में मंदी के बावजूद रिलांयस इंडस्ट्रीज लगातार मुनाफा कमा रही है और इसके शेयर में साल 2019 में आश्चर्यजनक रूप से 40 फीसदी की वृद्धि हुई है.

मुकेश अंबानी पीएम नरेन्द्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. उनकी इस तरक्की में इसे एक वजह माना जाता है.

मंदी के बावजूद 10 लाख करोड़ की पहली भारतीय कंपनी बनी रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बयान के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 11,640 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,251 करोड़ रुपये था.

कंपनी की एकीकृत आय हालांकि आलोच्य तिमाही में 1.4 प्रतिशत घटकर 168,858 करोड़ रुपये रही.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का उपभोग्ता वस्तुओं का खुदरा कारोबार दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 58 प्रतिशत बढ़कर 2,389 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी ने बताया कि उसकी दूरसंचार कंपनी जियो का इस दौरान कर पूर्व लाभ 58 प्रतिशत बढ़ कर 2389 करोड़ रुपये ओर शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये रहा.


Big News