जम्मू-कश्मीर के लिए जल्द लाया जाएगा निवास संबंधी कानून: केंद्रीय मंत्री


residence law for jammu and kashmir will be brought soon says union minister

 

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद स्थानीय निवासियों की चिंताओं को दूर करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया कि ”बहुत जल्द” निवास संबंधी कानून लाया जाएगा, जिसके बाद भूमि अधिनियम पेश किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को वादे से अधिक नौकरियां दी जाएंगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा, ”बहुत जल्द निवास संबंधी कानून लाया जाएगा, जिसके बाद भूमि अधिनियम लाया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विभिन्न वर्ग अधिवास कानून बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 के निरस्त किये जाने के बाद राज्य का विशेष दर्जा वापस लेने से भूस्वामियों और बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा हो सके.

सिंह यहां सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन तथा जम्मू और कनाडा की दवा कंपनी इंडसस्कैन के बीच एक बड़े वैज्ञानिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.


Big News