चीन: कम्युनिस्ट पार्टी के उभरते सितारे


rising stars of china's communist party

 

पिछले साल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं कांग्रेस के दौरान जब ये तय हो गया कि शी जिनपिंग अनिश्चित काल तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे, तबसे पार्टी के दूसरे पंक्ति की नई लीडरशिप को लेकर अटकलें और जोरशोर से लगाई जाने लगी.

यह अब एक स्थापित तथ्य है कि 60 के दशक में जन्मे ज्यादातर दावेदार इस नई लीडरशिप में कोई स्थान पाने नहीं जा रहे हैं. उनकी जगह सत्तर के दशक के संकट के बाद जन्मे नेता जो अब पार्टी की सात सदस्यीय कोर कमिटी को संभाल रहे हैं, उनका पार्टी के शीर्ष में बना रहना पक्का हो गया है.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी बहुत ही अनुशासित तरीके से अपने शीर्ष नेताओं का चुनाव करती है. पार्टी के शीर्ष नेताओं को बहुत छोटे स्तर से शुरूआत करनी पड़ती है. ऊपर तक आने में उन्हें काफी लंबा समय लगता है. इस दौरान उन्हें पूरी प्रतिबद्धता के साथ पार्टी के लिखित और मौखिक नियमों का पालन करना पड़ता है. समय-समय पर उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता को सिद्ध भी करना पड़ता है.

इस समय के चीन के भविष्य के नेताओं में हू हाइफेंग को बहुत तेजी से पहचान मिल रही है. 46 साल के हू जिंताओ पूर्व नेता हू जिंताओ के बेटे हैं. वे झेजियांग प्रांत के लिशुई शहर में पार्टी के सचिव हैं. कमाल की बात है कि झेजियांग प्रांत की राजधानी व्हांगझोऊ अपनी हाई टेक इंड्रस्ट्री के लिए जानी जाती है और यहां पर ई-कॉमर्स समूह अली बाबा का मुख्यालय है.

हू हाइफेंग के करियर ने झेजियांग प्रांत में ही गति पकड़ी. पहले वे प्रांत के एक दूसरे शहर जियास्किंग के मेयर थे. हू हाइफेंग आज से दो साल पहले अप्रैल में तब सुर्खियों में आए जब वे जियास्किंग के एक निवासी द्वारा सरकारी एजेंसी के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के मामले में कोर्ट की सुनवाई को देखने के लिए 100 सरकारी अधिकारियों को साथ में ले गए थे.

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनके इस कदम को सरकारी अधिकारियों के बीच कानून के राज को लेकर जागरूकता बढ़ाने वाला बताया था. शी जिनपिंग ने इस कदम को अपने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से भी जोड़ा था.

निकेई एशियन रिव्यू की मानें तो अब हू हाइफेंग झांक्सी प्रांत के जियान शहर में पार्टी के सचिव बनने का सपना संजो रहे हैं. इससे उन्हें देश के उत्तर-पश्चिम में पार्टी के शीर्ष पद पर पहुंचने में मदद मिलेगी. हू हाइफेंग के संबंध शी जिनपिंग के साथ बहुत अच्छे हैं. यह उनके लिए बहुत अच्छी बात है.

हू हाइफेंग के अलावा क्विव यिंगसाई को भी पार्टी के एक उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने चीन विश्विद्यालय से राजनीति विज्ञान और कानून में डिग्री हासिल की है. वे अभी हुबेई प्रांत के जियानगांग शहर के मेयर पद पर काबिज हैं.

43 साल के यिंगसाई अपने आपको शी जिनपिंग के विश्वासपात्र और चीन की नई अर्थव्यवस्था के वाहक के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो जियानयांग शहर को नई ऊर्जा तकनीकि का शहर बनते हुए देखना चाहते हैं. उनके साथ 46 साल के झोऊ लियांग को भी उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है. झोऊ भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं. वे अभी चीन के बैंकिंग नियामक आयोग के उप-चेयरमैन हैं. उनके पास सरकारी योजनाओं को लागू करने की भारी भरकम जिम्मेदारी है.


Big News