टी 20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा


india vs windies third and last one day to be played

 

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपनी 67 रन की पारी के दौरान तीन छक्के लगाये और इस बीच क्रिस गेल के रिकार्ड को भी तोड़ा. भारतीय बल्लेबाज के नाम पर अब 96 मैचों में 107 छक्के दर्ज हो गए हैं

कैरेबियाई बल्लेबाज गेल ने 58 मैचों में 105 छक्के लगाए हैं. इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (103 छक्के) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में छक्कों का सैकड़ा पूरा किया है.

रोहित को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिये दो छक्कों की जरूरत थी. उन्होंने कीमो पॉल पर डीप मिडविकेट क्षेत्र में छक्का जड़कर गेल की बराबरी की और फिर सुनील नारायण की गेंद भी छह रन के लिए भेजकर रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित ने आउट होने से पहले कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर भी छक्का लगाया.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक चौके जमाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर है. उनके नाम पर 225 चौके दर्ज हैं. श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान 223 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.


Big News