आरएसएस प्रमुख के काफिले की बाइक से टक्कर, बच्चे की मौत


RSS chief's convoy collides with bike, child dies

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की गाड़ी की चपेट में आकर छह साल के बच्चे की जान चली गई. बच्चा बाइक पर सवार पर था जिसे काफिले की गाड़ी ने टक्कर मार दी. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के तिजारा से लौट रहे थे जब हरसोली मुंदावर रोड के पास यह हादसा हुआ.

पुलिस उपनिरीक्षक रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मोहन भागवत तिजारा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। हादसे के बाद भागवत का काफिला बहरोड़ की तरफ आगे बढ गया.

उन्होंने बताया कि भागवत के काफिले में 8-10 कारें थी और जिस कार से हादसा हुआ है उसे अभी तक जब्त नहीं किया गया है।

सड़क दुर्घटना में स्थानीय सरपंच चेतराम यादव घायल हो गए. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में यादव के पोते सचिन की मौत हो गई.

भागवत पुस्कर में आयोजित आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में भाग लेने के बाद लौट रहे थे. इसमें आरएसएस के 35 सदस्यों सहित 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

मई में महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के वरोरा में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह सड़क पर खड़ी एक गाय को बचा रहे थे. हादसे में एक सीआईएसएफ अधिकारी घायल हो गया था.


Big News