रूस: पुतिन की पार्टी को हो सकता है बड़ा नुकसान


Russia: Protest after opposition party's candidature canceled in local election

 

रूस में सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों की वजह से मॉस्को शहर के स्थानीय चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के बहुमत में कमी देखने को मिल रही है.

रूसी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी आरआईए के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया के उम्मीदवारों ने दावा किया है कि मॉस्को शहर की 45 सीटों में से 26 सीटें उनके खाते में आने की संभावना है.

पिछली बार पुतिन की पार्टी को करीब 40 सीटें आई थीं लेकिन इस बार इसकी संख्या में 16 सीटों की गिरावट आ सकती है वहीं कम्युनिस्ट पार्टी की 13 सीटें जीतने की उम्मीदें हैं. वहीं सेंटर-लेफ्ट ए रूस तीन सीटों और लिबरल पार्टी यबोलोको तीन सीटों के साथ मौजूदगी दर्ज करा सकती हैं. इस पार्टी के नेता सर्गेई मित्रोखिन के शुरू में चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

आठ सितंबर को पूरे रूस में कई क्षेत्रीय और स्थानीय चुनाव कराए गए.

मॉस्को में जुलाई और अगस्त महीने के हर सप्ताहांत में रैलियों का आयोजन किया गया. यह रैलियां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के मद्देनजर की गई थीं. इस रैली में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. यह देश को हिला देने वाला एक बड़ा सामाजिक आंदोलन था.

इनमें से हजारों लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया. वहीं कइयों को कानून का उल्लंघन कर हिंसा का प्रयोग करने के लिए कई वर्षों की जेल की सजा सुनाई गई.

कुछ विपक्ष और स्वतंत्र उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की अनुमति देने के बावजूद मॉस्को शहर के लिए होने वाले चुनाव में 45 सीटों के लिए 225 उम्मीदवार मैदान में थे.

मॉस्को में दो महीने से जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. यह प्रदर्शन स्थानीय चुनाव में विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद से किया जा रहा है.


Big News