सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्टस कंपनी पर किया 14 करोड़ का दावा


Sachin Tendulkar sued 14 crore rupees claims on Australia's sports company

 

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्टस कंपनी पर सिविल मुकदमा दर्ज किया है. भारतीय क्रिकेटर का आरोप है कि प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए उनके नाम और फोटो के इस्तेमाल के एवज में कंपनी की ओर से 20 लाख डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपया) का भुगतान नहीं किया गया है.

सिडनी से चलनेवाली स्पार्टन स्पोर्टस इंटरनेशनल कंपनी ने साल 2016 में करार किया था जिसके तहत ‘सचिन बाय स्पार्टन’ नाम से खेल सामग्री और कपड़े के प्रमोशन के लिए सचिन तेंदुलकर के इमेज और लोगो का इस्तेमाल करने की छूट मिली थी.

सचिन तेंदुलकर का आरोप है कि करार के बाद स्पार्टन ने भुगतान नहीं किया है. तेंदुलकर ने आधिकारिक तौर पर भुगतान की मांग की थी लेकिन कंपनी की ओर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने करार को तोड़ दिया था और अपने नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी.

न्यूज एजेंसी रॉयटर ने डॉक्यूमेंट को आधार बनाकर दावा किया है कि स्पार्टन की ओर से अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम का इस्तेमाल हो रहा है.

पूरे मामले में स्पार्टन की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के कैरियर में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 34,000 से अधिक रन बनाए हैं.

साल 2012 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सिविल अवॉर्ड ‘मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया था.


Big News