CAA विरोध : सदफ जाफर और एस आर दानापुरी लखनऊ जेल से रिहा


sadaf jafar and sr darapuri released from lucknow jail

 

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए हिसंक प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी और कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जाफर को दो हफ्ते के बाद जेल से रिहा कर दिया गया.

सूत्रों के अनुसार स्थानीय अदालत ने शनिवार को उन्हें जमानत दी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण उनकी जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी.

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे वे जेल से रिहा हो गए.

उन्होंने बताया, ‘मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोनों को लेने जेल गया था. हमारी पार्टी संशोधित नागरिकता विधेयक के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता का विरोध करती है.’

सदफ को 19 दिसंबर को और दारापुरी को 20 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.


Big News