रामपुर की सपा इकाई करेगी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार


NCW takes note of Azam Khan's below-the-belt remarks against Jaya Prada

 

समाजवादी पार्टी की रामपुर इकाई सत्तारूढ़ बीजेपी के विरोध में आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने जा रही है. रामपुर से नौ बार विधायक रह चुके और वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान ने घोषणा की है कि पार्टी की रामपुर इकाई 2019 लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेगी.

इस महीने 6 मार्च को जिला अधिकारी की ओर से खान ट्रस्ट द्वारा बनाए गए उर्दू गेट को गिराए जाने के बाद खान ने केंद्र से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह घोषणा की. सपा कार्यकर्ता रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी देश में सभी संस्थानों पर कब्जा करना चाहती है और वो इसमें काफी हद तक सफल भी रही है. रामपुर फिलहाल डर का सामना कर रहा है. यह देखते हुए इकाई के सभी सदस्यों ने फैसला किया है कि हम लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. केंद्र ने सीबीआई के साथ तमाम संस्थानों का अपमान किया है.”

उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि स्थानीय प्रशासन का यह कदम बीजेपी सरकार के  इशारे पर लिया गया है. खान ने कहा, “सरकार उत्तर प्रदेश में कश्मीर जैसी स्थितियां पैदा करना चाहती है. इस तरह के माहौल में आजाद और निष्पक्ष चुनाव कैसे संभव हैं.”

खान ने सरकार की बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा, “स्थानीय प्रशासन जौहर ट्रस्ट के ओर से चलाए जा रहे स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है, सरकार की ओर से जानबूझकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को निशाना बनाया जा रहा है.”

खान ने रामपुर में अली जौहर विश्वविद्यालय रोड पर उर्दू गेट का निर्माण कराया था. संबंधित विभाग की ओर से उर्दू गेट को अवैध घोषित किए जाने के बाद दस दिन पहले प्रदेश बीजेपी सरकार ने इस निर्माण को ढहा दिया था. अब विपक्षी पार्टी के नेता खान सरकार के इस कदम के खिलाफ खुलकर अपना विरोध जता रहे हैं.


Big News