स्पेन में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है सोशलिस्ट पार्टी


Sanchez's Socialist Party can emerge as the largest party in Spain

  twitter.com/sanchezcastejon

स्पेन में ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है. राष्ट्रवाद के उभार के बाद यह चुनाव महत्वपूर्ण हो चुका है. यहां 28 अप्रैल को मतदान होना है. बजट 2019 में आम सहमति नहीं बन पाने के बाद यह चुनाव करवाया जा रहा है. आम चुनाव में इसके साथ ही कई अन्य आर्थिक संकट भी चुनाव के मुद्दे हैं. 

स्पेन यूरोप के सबसे बड़े अर्थव्यवस्था में एक है और यहां ज्यादातर लोगों को काम मिला हुआ है. बावजूद यहां की सरकार पर कर्ज बढ़ा है और बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं.

सोशलिस्ट पार्टी के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज को प्रतिद्वंदियों से कड़ी चुनौती मिल रही है. इनमें मध्ममार्गी दक्षिणपंथी पिपुल्स पार्टी, मध्यमार्गी फिउडाडानोस, और धुर दक्षिणपंथी पार्टी वोक्स पार्टी प्रमुख हैं.

वेबसाइट एक्सप्रेस  में छपी खबर के मुताबिक सांचेज की पार्टी पीएसओई अन्य वामपंथी समूहों के साथ चुनाव के मैदान में है. उन्हें राजनीतिक पार्टी पोडेमोस कैटालन और बेसक्यू अलगावादी समूहों का समर्थन मिल रहा है.

विभिन्न चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के मुताबिक सांचेज की पार्टी चुनाव में आगे चल रही है. हालांकि वह पेडोमोस से समर्थन के बावजूद संसद में बहुमत जुटा पाने में दूर हैं.

ताजा सर्वेक्षणों में सांचेज की पार्टी को 136 से 139 सीट मिलती दिख रही है. सरकार बनाने के लिए उन्हें संसद में 350 सांसदों का समर्थन चाहिए.

इस बीच यूरोपीयन यूनियन ने आशा जताई है कि पांच साल की अस्थिरता के बाद स्पेन में स्थायी सरकार बन पाएगी.

एक अधिकारी ने ईआई पेस को बताया, “हम पूर्ण बहुमत की सरकार चाहते हैं ताकि बजट को पारित किया जा सके और 2015 के बाद से चली आ रही अस्थिरता से मुक्ति मिल सके.”

“हाल के कुछ साल में स्पेन में आर्थिक मोर्चे पर स्थिरिता आई है लेकिन राजनीतिक स्थिरता बनानी भी जरूरी है.”


Big News