सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को दी आतंकी हमले की चेतावनी


un designated masood ajhar as global terrorist

 

सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से बड़े आतंकी हमले की चेतावनी दी है. हिंदुस्तान टाइम्स ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि मिलिट्री इंटेलिजेंस, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सरकार को आतंकी हमले की चेतावनी दी है.

अधिकारी ने कहा, ‘सभी एजेंसियों ने एक से इनपुट दिए हैं, इसी से इसकी गंभीरता का पता चलता है.’ वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बीते 10 दिनों में एजेंसियों की ओर से इस तरह के इनपुट और बढ़ें हैं क्योंकि ये साफ था कि अयोध्या मामले में जल्द फैसला आ सकता है.’

अधिकारी ने कहा, ‘एजेंसियों को अधिकतर कम्युनिकेशन ‘डार्क वेब’ के माध्यम से मिला. ये सूचनाएं इनक्रिप्टेड और कोडेड थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों का काम और भी मुश्किल हो गया.’

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है ऐसे में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों द्वारा हमले की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ गई हैं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ‘ऐसा करने की कोशिशों के पीछे सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना है.’

ये भी जानकारी है कि नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को निशाना बनाया जा सकता है. 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के संसद के फैसले के बाद से ही सुरक्षा एंजेसियां हाई अलर्ट पर हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘हमले को लेकर हालिया अलर्ट अलग है और अधिक संभावित है.’


Big News