बंबई शेयर बाजार का संसेक्स 642 अंक लुढ़का


sensex-slumps 642 points

 

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 642.22 अंक गिरकर 36,481.09 अंक पर और निफ्टी 185.90 अंक घटकर 10,817.60 अंक पर बंद हुआ. इसकी वजह कच्चे तेल की कीमतों आई जोरदार तेजी है. देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार सुबह से ही गिरावट का रूख देखा गया.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा था कि अगर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहती है तो भारत का चालू खाता और राजकोषीय घाटा प्रभावित हो सकता है.

कच्चे तेल की बढ़ती कीमत भारत के लिए खतरा है क्योंकि वह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल अयातक है. भारत वर्तमान में अपनी जरूरत का 83 प्रतिशत तेल आयात करता है.

ड्रोन हमलों ने सऊदी राज्य तेल कंपनी अरामको और खुरासियों का तेल क्षेत्र द्वारा चलाए जा रहे सबसे बड़े प्रसंस्करण संयंत्र की साइट अबकीक को निशाना बनाया है.

हीरो मोटर कार्प, एक्सिस बैंक, मारूति, एचडीएफसी, एसबीआई और इंडसइंड बैंक 30 शेयर बीएसई सूचकांक में शामिल मुख्य कंपनियां हैं. इनके स्टॉक में 4.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.


Big News