सेरेना विलियम्स ने बताई अधिक उम्र में भी अच्छा खेलने की वजह


serena williams reveals key to longevity

 

बार्बोरा स्ट्राईकोवा को सेमी फाइनल में हराने के बाद सेरेना विलियम्स अपने ग्यारहवें विंबलडन फाइनल में पहुंच गई हैं.

फाइनल में उनका मुकाबला सिमोना हालेप से होगा. इस तरह से सेरेना विलियम्स के पास मौका है कि वे 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लें.

37 वर्षीय विलियम्स अगर यह खिताब अपने नाम कर लेती हैं, तो वे तीन वर्ष के अंतराल से विंबलडन जीतने वालीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगी.

साल 2019 खेलों में उम्रदराज खिलाड़ियों का साल रहा है.

टेनिस में रोजर फेडरर ने 37 वर्ष की अवस्था में अपना सौवां खिताब जीता. इसके साथ ही इसी साल उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम के सेमी फाइनल में भी जगह बनाई.

इसी साल अप्रैल में 43 वर्ष की अवस्था में टाइगर वुड्स ने भी एक खिताब अपने नाम किया. वहीं 41 वर्ष के टॉम ब्रैडी ने न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स के साथ छठवां सुपर बोल खिताब जीता.

फाइनल में पहुंचने के बाद सेरेना विलियम्स से इतनी उम्र हो जाने के बाद भी उच्च गुणवत्ता के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया.

सेरेना ने कहा कि लगातार विकसित होती जा रही तकनीक ने खेल जगत के कुछ बहुत बड़े नामों को लंबे वक्त तक खेलने में सहायता प्रदान की है.

उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से तकनीक बहुत बदली है. यही कारण है कि मैं अभी भी मुकाबला कर पा रही हूं.”

सेरेना ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर यह तकनीक आज से 10 साल पहले होती तो शायद माइकल जॉर्डन अभी भी बास्केटबॉल खेल रहे होते. मुझे महसूस होता है कि हम अपने शरीर के बारे में बहुत ज्याद जानते हैं. जो चीजें मैंने अपने पहले टूर पर की थीं, मैं अब उससे बहुत अलग चीजें करती हूं. इसने मेरे करियर को लंबा किया है.”

उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरे लिए ही सच नहीं है. यह रोजर फेडरर, टॉम ब्रैडी और पेटन के लिए भी सच है.”

सेरेना ने कहा कि आज के वक्त में ऐसे बहुत से एथलीट हैं जो लंबे समय तक अच्छा खेलने में सक्षम हैं. इनमें से बहुत से तीस की उम्र के बाद भी अच्छा खेल रहे हैं.

यही चीज मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है.


Big News