शाहीन बाग सड़क को 40 मिनट के लिए खोला गया


shaheen bagh road opened partially opened for fourty minutes

 

दिल्ली के शाहीन बाग के पास बनी एक मुख्य रोड को 69 दिनों के बाद दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने आंशिक रूप से 40 मिनट के लिए खोल दिया. पुलिस ने यह कदम तब उठाया जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकार शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बैठे प्रदर्शनकारियों से मिले.

वार्ताकारों में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने 20 फरवरी को कहा, ‘हमने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे विरोध प्रदर्शन करने के अपने अधिकार के साथ ट्रैफिक समस्या का भी कोई रचनात्मक हल निकालें.’

इससे पहले 17 फरवरी को संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया था. उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वे प्रदर्शनकारियों को किसी दूसरी जगह विरोध प्रदर्शन करने के लिए मनाएं ताकि रोड खोली जा सके.

शाहीन बाग के पास स्थित यह रोड दिल्ली को नोएडा और फरीदाबाद से जोड़ता है. दिल्ली चुनाव में रोड खोलने का यह मुद्दा बीजेपी की प्राथमिकता में रहा था.


Big News