क्या पीएम मोदी में केरल या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का साहस है: शशि थरूर


shashi tharoor asks pm modi can modi fight election from south india

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को केरल या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. थरूर ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़ने का साहस है?

शशि थरूर ने कहा कि वायनाड से लोकसभा चुनाव में खड़े होने का राहुल गांधी का फैसला उत्तर भारत और दक्षिण भारत, दोनों में जीत का उनका विश्वास दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से राहुल के चुनाव में खड़े होने के बाद दक्षिणी राज्यों में इस बात को लेकर ‘उत्साह साफ’ दिखाई दे रहा है कि अगला प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र से निर्वाचित नेता हो सकता है.

बीजेपी के बयानों की आलोचना करते हुए शशि थरूर ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने धर्मांधता फैलाने की बार-बार कोशिश की है और यह दुखद है कि ऐसा प्रधानमंत्री कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी ने बहुसंख्यक बहुल क्षेत्रों से ‘भागने’ के लिए वायनाड को चुना है.

शशि थरूर ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासनकाल में दक्षिण भारत के राज्यों की आर्थिक सुरक्षा खतरे में है. उन्होंने दक्षिण भारत के राज्यों और संघीय सरकार के बीच लगातार संबंध बिगड़ने का आरोप लगाया है.


Big News