शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस विभागों के बंटवारे पर दो दिन में फैसला लेंगी: थोराट


Shiv Sena, NCP and Congress will decide on the division of departments in two days: Thorat

 

महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने कहा कि अगली सरकार में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच विभागों के बंटवारे के बारे में अगले कुछ दिनों में फैसला किया जाएगा.

26 नवंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सरकार के गिरने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने कुछ छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करने का फैसला किया था.

सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता थोराट ने महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद कहा, ”विभागों के बंटवारे के बारे में अगले दो दिन में निर्णय लेंगे. किसी दल को कितने मंत्री पद और कितने राज्यमंत्री पद देने हैं इस पर भी अगले दो दिन में फैसला कर लेंगे.”

एनसीपी ने घोषणा की है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह 28 नवंबर को शपथ लेंगे.

उद्धव अभी राज्य विधानसभा के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.

थोराट से पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या पार्टी के नेता राहुल गांधी ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है.

अटकल है कि थोराट को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इस बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, ”ऐसी किसी संभावना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैं इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.”


Big News