महाराष्ट्र में शिवसेना को मिलेगा मुख्यमंत्री पद: एनसीपी


shiv sena will get cm post in maharashtra says ncp

 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से बनने वाली सरकार में मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को मिलेगा.

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन करके लड़ी थी. 24 अक्टूबर को आए परिणाम में 288 सीट की विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 168 सीटें मिली थीं.

बीजेपी-शिवसेना के पास राज्य में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत था. हालांकि, शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री पद को साझा करने की अपनी मांग पर अड़ जाने से दोनों पार्टियां अलग हो गईं.

शिवसेना अभी एनसीपी और कांग्रेस के साथ उस न्यूनतम साझा कार्यक्रम को तय कर रही है, जिसके तहत वह सरकार काम करेगी जिसे बनाने की तैयारी तीनों दल कर रहे हैं.

शिवसेना की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से होगा. पार्टी ने कहा कि उसने बीजेपी के साथ गठबंधन मुख्यमंत्री पद को लेकर ही तोड़ा है.

वहीं एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना की इस भावना का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है.

बताया जा रहा है कि तीनों दलों के बीच पदों के बंटवारे को लेकर बात चल रही है और तीनों दल मिलकर सरकार चलाएंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन करेगी.

24 अक्टूबर को आए परिणाम में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं 56 सीटों के साथ शिवसेना दूसरे स्थान पर रही. कांग्रेस और एनसीपी ने भी चुनाव से पहले गठबंधन किया था. एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है. राज्य में अभी राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.


Big News