महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिव सेना से होगा: आदित्य ठाकरे


shiv sena will have next chief minister, said aditya Thackeray

 

शिव सेना नेता और युवा सेना के मुखिया आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी से हुई बातचीत के बाद फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार शिव सेना से होगा. ठाकरे इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं. ठाकरे ने जलगांव से यात्रा शुरू की थी और अब वह महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं.

ठाकरे ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों और पार्टी ने अगर कहा तो वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने इशारों में ही खुद को शिव सेना का चेहरा भी बता दिया.

जब उनसे इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां ऐसा हो सकता है, लेकिन सबसे पहले हमें ये देखना है कि अभी हमारा मकसद क्या है. उन्होंने कहा कि ये यात्रा चुनाव से संबंधित नहीं है, ये लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैं ये भी देख रहा हूं कि लोग क्या कहना चाहते हैं.

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं इसके खिलाफ हूं. मैं विधानसभा या लोकसभा में रहकर काम करना पसंद करूंगा. इसलिए ये कोई मुद्दा नहीं है. असल बात ये है कि मैं यहां लोगों को सुनने के लिए आया हूं. अगर लोग चाहते हैं. पार्टी चाहती है, कैडर चाहता है. फिर मैं इसके लिए तैयार हूं.

जब उनसे किसी पसंदीदा चुनाव क्षेत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी जहां जिस सीट से चाहेगी वे लड़ने को तैयार हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना में सीटों के बंटवारे को लेकर काफी बात हो रही है. ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री किस पार्टी से होगा ये भी एक बड़ा सवाल है.

इस मुद्दे पर बोलते हुए ठाकरे ने कहा, “निश्चित तौर पर शिव सेना का मुख्यमंत्री होगा. अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच हुई बातचीत में ये फैसला लिया जा चुका है. इस मुद्दे पर जब बातचीत हो रही थी तब वहां मुख्यमंत्री फणनवीस के अलावा मैं ही चौथा इंसान था जो उस कमरे में मौजूद था”

उन्होंने कहा कि वे इस बात को बार-बार दोहराना नहीं चाहेंगे. क्योंकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस भी खुले तौर पर कह चुके हैं कि सीटों और ताकत का बंटवार एक समान होगा.


Big News