विश्व कप: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराया


  Twitter

नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा की जबरदस्त गेंदबाजी से श्रीलंका ने अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 34 रन से हरा दिया है. अफगानिस्तान की पूरी टीम 36.5 ओवर में केवल 152 रन ही बना सकी.

अफगानिस्तान की तरफ से नाजिब्बुल्लाह ऐसे खिलाड़ी रहे जिसने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली.

नुवान प्रदीप ने 9 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और लसिथ मलिंगा ने 3 विकेट अपने नाम किए. उड़ना और परेरा ने एक एक विकेट लिया.

डकवर्थ लुईस नियम के तहत 41 ओवर में 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही.

अफगानिस्तान की टीम का पहला विकेट 34 रन के स्कोर पर गिरा. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज शहजाद 7 रन बनाकर मलिंगा का शिकार बने.

शहजाद के बाद बल्लेबाजी करने आए रहमत शाह भी कुछ ख़ास कमाल दिखा नहीं पाए और 2 रन बनाकर इसुरु उड़ना की गेंद पर आउट हुए. उसके ठीक बाद हजरतुल्लाह जजई 30 रन बनाकर नुवान प्रदीप की बॉल पर आउट हुए.

मोहम्मद नबी(11) थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए. अफगानिस्तान टीम का छठा विकेट कप्तान गुल्बदीन नैब के रूप में गिरा. वह 23 रन बनाकर प्रदीप की गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद खेलने आए रशीद खान भी 2 रन बनाकर आउट हुए. टीम के 136 रन के स्कोर पर दवलत जदरन आउट हुए. इसके बाद  अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद आउट होते चले गए.

इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कार्डिफ में खेले जा रहे इस मैच को बारिश के कारण रोकना पड़ा था. बारिश के बाद मैच को 50 ओवर से 41 ओवर का कर दिया गया था.

पारी के 33 वें ओवर में जब श्रीलंका का स्कोर 182 रन पर आठ विकेट था तब बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा था.

बारिश के बाद अभी श्रीलंका की टीम में 17 रन ही जुड़े थे कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज दवलत जादरन ने लसिथ मलिंगा को बोल्ड आउट कर दिया.

मलिंगा के आउट होते ही नुवान प्रदीप भी दो रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने. अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई.

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी ने 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. नबी अपनी टीम की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. श्रीलंका की ओर से सबसे कामयाब बल्लेबाज कुसल परेरा(78) रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया.

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.

श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में श्रीलंकाई टीम का स्कोर 92 रन तक पहुंचा दिया.

श्रीलंका की टीम का पहला विकेट कप्तान करुणारत्ने (30) के रूप में गिरा. करुणारत्ने को नजीबुल्लाह के हाथों नबी ने कैच आउट कराया.

परेरा का साथ देने आए लहिरू थिरिमाने भी सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हो गए. थिरिमाने को नबी ने बोल्ड आउट किया.

एक तरफ परेरा जहां रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे वहीं कुसल मेंडिस(2), एंजेलो मैथ्यूज(0), थिसारा परेरा(2) और धनंजय डी सिल्वा(0) रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते चले गए.

श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भी 78 रन की पारी खेलकर राशिद खान का शिकार बने.


Big News