ट्विंकल शर्मा हत्या मामला: जांच के लिए एसआईटी गठित, सोशल मीडिया में गुस्सा


sit formed in twinkle sharma murder case

  ANI

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इस बीच इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है. एडीजी आनंद कुमार ने बताया है कि मामले में पॉस्को एक्ट को भी शामिल किया जाएगा.

इसके साथ अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं पांच पुलिसकर्मियों को भी बर्खास्त किया जा चुका है. अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है.

ट्विंकल शर्मा की मां शिल्पा शर्मा ने मोदी और योगी सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि आरोपी फिर कभी ऐसा करने की हिम्मत ना कर पाएं.

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया है कि कानूनगोयान मोहल्ला निवासी बनवारी लाल शर्मा की ढाई साल की बेटी की लाश घर के पास कूड़े के ढेर में मिली थी. उन्होंने आगे बताया कि बनवारी लाल की शिकायत पर इस मामले में जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया है कि आरोपियों से पूछताछ करने पर रुपये के लेन-देन की बात सामने आई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि बनवारी लाल शर्मा ने उनसे दस हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे ना चुका पाने के चलते उनके बीच झगड़ा हो गया.

इस पूरे मामले को लेकर देश भर में गुस्सा है. बॉलीबुड से लेकर तमाम दूसरी हस्तियां इस मामले में जल्द से जल्द इंसाफ की मांग कर रही हैं.

इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अलीगढ़ में क्रूर हत्या निर्दोष बच्चों के खिलाफ एक अमानवीय और घिनौना अपराध है, मैं तो ये सोच नहीं पा रही हूं कि बच्ची के माता-पिता को कितना कष्ट हो रहा होगा. हम लोग क्या बन गए हैं!”

वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा, “अलीगढ़ में तीन साल की बच्‍ची के साथ घिनौने तरीके से रेप और हत्‍या कर दी गई. अपराधियों ने अमानवीय और पशुवत आचरण करते हुए बच्‍ची की आंखें निकाल लीं और पूरे शरीर को काट दिया. ऐसे अपराधियों को निश्चित रूप से फांसी दी जानी चाहिए. कानून को तेजी से अपना काम करना होगा. ट्विंकल को न्‍याय मिले.”

वहीं अभिनेत्री सनी लियोनी ने लिखा, “मुझे दुख है ट्विंकल कि तुम्‍हें एक ऐसी दुनिया में जीना पड़ा जहां मानव अब मानवता नहीं समझते हैं. इसे तुम्‍हें अमरत्‍व प्रदान करें क्‍योंकि तुम एक परी हो. आई एम सॉरी.”

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने लिखा, ‘अमानवीय, घटिया और क्रूर… न्‍याय निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. मैं तो यह सोच भी नहीं पा रही हूं कि परिवार किस परिस्थिति से गुजर रहा होगा.’


Big News