ओला-उबर इस्तेमाल करने की मानसिकता की वजह से आई ऑटोमोबाइल सेक्टर में सुस्ती: वित्त मंत्री


total government liabilities rise to 88.18 lakh crores in first trimester

 

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई सुस्ती के लिए एप आधारित कैब सेवाओं को जिम्मेदार ठहराया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग बीएस6 और मिलेनियम माइंडसेट(युवाओं की सोच) की वजह से प्रभावित हुआ है जो कि नई गाड़ी खरीदने की बजाय ओला और उबर से यात्रा करने को प्राथमिकता दे रहे हैं.

सियाम की ओर से हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में सभी तरह की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 41.09 फीसदी की कमी आई है.

सरकार के ‘100 दिन की साहसिक पहल और निर्णायक कार्रवाई’ पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बीएस VI उत्सर्जन नियमों का पालन करने और युवाओं की सोच की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित हो रहा है.

पिछले साल की तुलना में अगस्त महीने में 23.55 फीसदी कम वाहनों की बिक्री हुई है. अगस्त महीने में 18,21,490 पैसेंजर वाहन, दो-पहिया वाहन और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई जबकि साल 2018 के अगस्त महीने में  23,82,436 वाहनों की बिक्री हुई थी.

साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल, 2020 तक भारत स्टेज (बीएस) IV वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने संबंधी आदेश दिए थे.

पिछले 10 महीनों से वाहनों की बिक्री लगातार घट रही है.

गोवा में प्रस्तावित बैठक में सरकार वाहनों पर लगने वाले जीएसटी में कटौती की घोषणा कर सकती है.


Big News