अहमदाबाद में ट्रंप के दौरे से पहले बनी दीवाल, अब झुग्गियां खाली करने का नोटिस


Slum Dwellers in Ahmedabad given eviction notice ahead trump visit

 

अहमदाबाद की झुग्गियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन ने उन्हें झुग्गियां खाली करने का आदेश दिया है क्योंकि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ शहर में आने वाले हैं.

अहमदाबाद की ये झुग्गियां मोटेरा स्टेडियम के पास स्थित हैं जहां डोनल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम पिछले साल सितंबर में अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तर्ज पर आयोजित होगा.

झुग्गियों में रहने वाले 36 साल के तेजाभाई मेडा ने मीडिया संस्थान अलजजीरा को बताया, ‘मैं यहां पिछले 22 साल से रह रहा हूं. मुझे नहीं पता मैं क्या करूं. एक तरफ सरकार कह रही है कि वो गरीबों के लिए नए घर बना रही है और दूसरी तरफ हमें जमीन खाली करने का आदेश दिया जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि हम सरकार से नया घर नहीं मांग रहे हैं, हम कह रहे हैं कि रहने के लिए हमें जमीन दी जाए. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने तक उन्हें किसी ने परेशान नहीं किया.

इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम प्रशासन ने इन झुग्गियों के सामने सात फुट ऊंची और 400 मीटर लंबी दीवार खड़ी की ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप झुग्गियों को ना देख पाएं. इसे लेकर निगम प्रशासन की काफी आलोचना हुई.

हालांकि, प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से दीवाल खड़ी की गई है. वहीं दीवाल बनाने के ठेकेदार ने बताया कि सरकार नहीं चाहती है कि डोनल्ड ट्रंप झुग्गियां देखें.

नोटिस दिए जाने की बात पर निगम प्रशासन का कहना है कि झुग्गियां सरकारी जमीन पर बनी हुई हैं. यह अवैध है और हमने पहले झुग्गियां खाली करने के लिए चेतावनी दी थी और ऐसा ना करने पर नोटिस देने की बात कही थी.


Big News