क्या अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस में सिर्फ शरीक होने आए थे मोदी: सोशल मीडिया पर उठे सवाल
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सामने आए. हालांकि वह अपनी बात रखने के बाद पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए. नरेन्द्र मोदी से पूछे गए सवालों का जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया.
सोशल मीडिया पर प्रेस कांफ्रेंस को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. लोगों ने तंज कसते हुए ट्वीट किए हैं.
भूटान के समाचार पत्र द भूटानीज के संपादक और भूटान के मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शेनजिंग लामसांग ने ट्वीट किया, “पांच साल के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस में पांच सवालों को छोड़ा गया और मोदी से कोई सीधा सवाल नहीं पूछा गया. भारतीय मीडिया का एक और पतन. दुनिया देख रही है.”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उसी समय प्रेस कांफ्रेस की जब मोदी-शाह की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी. राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी की ओर से सवालों के जवाब नहीं देने पर तंज करते हुए ट्वीट किया, “अभिवादन मोदी जी. एक्सलेंट प्रेस कांफ्रेंस! उम्मीद है अगली बार मिस्टर शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने देंगे. वेल डन!
हिन्दुस्तान टाइम्स के पत्रकार सयातन बेरा ने ट्वीट किया, “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह प्रधानमंत्री की पहली प्रेस कांफ्रेंस थी, लेकिन इसे प्रेस कांफ्रेस नहीं कह सकते हैं. वह कोई भी प्रश्न नहीं ले रहे थे. आम वाले प्रश्न भी नहीं.”
सयातन के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए रमनदीप सिंह मान ने लिखा कि प्रधानमंत्री के लिए प्रेस कांफ्रेंस का ढकोसला किया गया ताकि मोदी कह सकें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रेस कांफ्रेंस की है. यह स्पष्ट हो गया है कि बिना स्क्रिप्ट के पूछे गए सवाल से वह कितना डरते हैं, यह उन्हें असहज करता है और भक्तों के द्वारा बनाए गई सुपर मैन की छवि को तोड़ता है.
गुजरात के वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट किया, “मोदी जी ने पूरी तरह से मन की बात की, वह समझ नहीं सके कि प्रेस कांफ्रेस में प्रश्न पूछे जाते हैं. अब तो रेडियो में भी दोतरफा संवाद होता है.”
फैजल ने लिखा कि मोदी वास्तव में अमित शाह की प्रेस कांफ्रेस में आए थे.
पत्रकार दीपल त्रिवेदी ने ट्वीट किया, ” सामने माइक होने पर भी कुछ नहीं बोलना और शांत रहना कितना मुश्किल होता है यह आपको पता होना चाहिए? मुझे तो शाबाशी मिलनी चाहिए! मैं कितना आध्यात्मिक हूं. मैं गहरी सांस ले रहा था. मैंने देश और मीडिया को क्या बेवकूफ बनाया.”