स्पेन में सोशलिस्ट पार्टी ने जीता आम चुनाव


socialist party won election in spain

  BBC

स्पेन में पिछले चार साल में तीसरी बार हुए आम चुनाव को वहां के समाजवादियों ने जीत लिया है. हालांकि, उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.

जीतने के बाद स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कहा कि पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती असमानता और भ्रष्टाचार से लड़ने की थी. उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में भविष्य की जीत हुई है और भूतकाल की हार.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेद्रो की पार्टी को 29 फीसदी मत मिले. पार्टी को सरकार बनाने के लिए वामपंथी, क्षेत्रीय पार्टियों और दक्षिणपंथी पार्टी में से किसी एक के समर्थन की जरूरत होगी.

वहीं 1970 में स्पेन में सैन्य तानाशाही समाप्त होने के बाद यह पहला मौका होगा जब वॉक्स नाम की धुर दक्षिणपंथी पार्टी संसद में प्रवेश करेगी. 2016 में वॉक्स पार्टी के पास एक भी सीट नहीं थी. बताया जा रहा है कि कैटोलोनिया प्रांत की आजादी को लेकर इसके समर्थन में बढ़ोतरी हुई है.

वहीं इस चुनाव की एक खास बात यह भी रही कि दक्षिणपंथी पॉपुलिस्ट पार्टी के जनाधार में भारी कमी आई है. मई 2018 में इसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था. पॉपुलिस्ट पार्टी के पास 2016 में 137 सीट थीं. इस बार उसके पास 66 सीट बची हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशलिस्ट पार्टी को 122 सीटें मिली हैं. उसने दशकों से सत्ता पर काबिज पॉपुलिस्ट पार्टी को हराया है. वहीं वामपंथी पार्टी के पास 42 सीट हैं.


Big News