सोनी ने लॉन्च किया कपड़ों में फिट आने वाला पोर्टेबल एसी


Sony started croudfunding for portable ac

  https://first-flight.sony.com

आनेवाले कुछ समय में एसी को ‘पॉकेट’ में रखकर चिलचिलाती धूप और गर्मी में मजे से घूम सकते हैं. जापान की कंपनी सोनी पोर्टेबल एसी रियॉन पॉकेट बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए एक क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है जिसके लिए ग्राहकों से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है.

पहनने योग्य  रियॉन पॉकेट एसी को कपड़ों के भीतर या बाहर लगाया जा सकता है और तापमान को स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है.

सोनी रियॉन पॉकेट को न सिर्फ गर्मियों में पहना जा सकता है बल्कि ठंड से बचने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. पॉकेट के आकार के रियॉन पॉकेट एसी को गले के पिछले हिस्से के पास पहना जा सकता है.

पोर्टेबल एसी में कार और वाइन कूलर की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

इसके लिए खासतौर पर इनरवियर बनाया गया है. यह स्मॉल, मीडियम और लार्ज साइज में उपलब्ध होगा. फिलहाल इनरवियर को सिर्फ पुरुषों के लिए ही बनाया गया है.

सोनी रियॉन पॉकेट एसी में लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. दो घंटे में चार्ज होने के बाद यह पूरा दिन काम करता है. वजन में हल्के इस डिवाइस का आकार 54 x 20 x 116 एमएम है. यह मोबाइल फोन से 5.06 एलई ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट होता है.

सोनी का रियॉन पॉकेट को खासतौर से डिजाइन एक अंडरवियर के साथ 8,925 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि पांच अंडरवियर के साथ इस डिवाइस की कीमत 12,132 रुपये है. फिलहाल इसे जापान में बेचा जा रहा है. क्राउडफंडिंग का लक्ष्य पूरा होने के बाद ही यह दूसरे देशों में उपलब्ध होगा.


Big News