क्रिकेट विश्व कप: अभ्यास मैचों में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की जीत


south africa and afghanistan won in practice matches

 

इंग्लैंड में आयोजित क्रिकेट विश्व कप के पहले दो अभ्यास मैचों में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है. दक्षिण अफ्रीका ने जहां एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को हराया, वहीं अफगानिस्तान ने कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी.

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन विकेट से शिकस्त दी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 87 रन से हराया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट के नुकसान पर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 251 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान फाफ डूप्लेसिस ने 88 और हाशिम अमला ने 65 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप ने दो-दो विकेट झटके.

श्रीलंका की तरफ से कप्तानी पारी खेलते हुए दिमुथ करुणारत्ने ने 87 रन बनाए. वहीं अनुभवी एंजोलो मैथ्यूज ने 64 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडिल ने 36 रन देकर चार विकेट झटके.

वहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 262 रन पर ऑलऑउट हो गई. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने शतक लगाया. बाबर ने 108 गेंद पर 112 रन की पारी खेली. वहीं शोएब मलिक ने भी 44 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 46 रन देकर तीन विकेट झटके.

अफगानिस्तान ने अंतिम ओवर में पाकिस्तान को शिकस्त दी. अफगानिस्तान की तरफ से शाहीदी ने 74 और हजरातुल्लाह ने 49 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज ने तीन विकेट लिए.


Big News