वाराणसी: तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द


SC asks Election Commission to examine by tomorrow the plea of former BSF constable Tej Bahadur Yadav

 

वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज बहादुर यादव की उम्मीदवारी रद्द हो गई है. उनकी उम्मीदवारी रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से भेजे गए नोटिस का जवाब ना दिए जाने के कारण रद्द हुई है.

असल में तेज बहादुर यादव ने अपने दो हलफनामों में बीएसएफ से बर्खास्तगी की दो अलग-अलग वजहें बताई थीं. इसके बाद उन्हें 24 घंटे के भीतर बीएसएफ की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर जवाब देने को कहा गया.

तेज बहादुर यादव को नोटिस देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि वे बीएसएफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आएं, जिसमें यह साफ किया गया हो कि उन्हें किस वजह से नौकरी से निकाला गया.

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव को वाराणसी से अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन 29 अप्रैल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदलकर तेज बहादुर यादव के नाम का ऐलान किया था.

वहीं वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन के तहत यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. कांग्रेस ने अपनी तरफ से अजय राय को इस सीट पर उतारा है.


Big News