S&P ने वर्ष 2020 में भारत की विकास दर के अनुमान को घटाकर किया 5.2 फीसदी


acute liquidity squeeze chocking sales in rural markets says hul

 

एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने वर्ष 2020 में भारत की वैश्विक आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 5.2 फीसदी कर दिया है. और कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है.

इससे पहले एजेंसी ने वर्ष 2020 में भारत में 5.7 फीसदी की दर से विकास होने का अनुमान जताया था. एसएंडपी ने एक बयान में कहा कि दुनिया मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है.

एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स में एशिया प्रशांत के लिए प्रमुख अर्थशास्त्री शॉन रोशे ने कहा कि चीन में पहली तिमाही में बड़ा झटका, अमेरिका और यूरोप में शटडाउन और स्थानीय विषाणु संक्रमण के कारण एशिया-प्रशांत में बड़ी मंदी पैदा होगी.

एस एंड पी ने कहा, ”हम चीन, भारत और जापान में  वर्ष 2020 में होने वाले विकास के अनुमान को कम करके क्रमश: (पहले के 4.8 फीसदी, 5.7 फीसदी, और -0.4 फीसदी) 2.9 फीसदी, 5.2 फीसदी और -1.2 फीसदी कर रहे हैं.”


Big News