स्पेन: चुनाव बाद जारी रह सकता है अस्थिरता का दौर


Spain: Right-wing parties may come in benefits from scattering of votes

  elpais.com

स्पेन में पिछले चार साल में तीसरी वार वोट डाले गए हैं. आठ बजे वोटिंग खत्म हो गया है. देर रात तक चुनाव परिणाम आ सकते हैं.

चुनाव में धुर दक्षिणपंथी वॉक्स का उभार देखने को मिला है. यह पार्टी बहुसांस्कृतिक और स्वशासन के विरोध में है. स्पेन के कैटालोनिया को हाल ही में स्वशासन का अधिकार मिला है.

सोशलिस्ट प्रधानमंत्री पेट्रो सांचेज दक्षिणपंथी ताकतों के खिलाफ एक मजबूत अवरोध बने रहे हैं.

एग्जिट पोल में उनकी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बनता दिखाया जा रहा है लेकिन वह बहुमत के करीब नहीं पहुंच पाए हैं.

ईआई पेस अखबार में अंतिम एग्जिट पोल में सोशलिस्ट(पीएसओई) को करीब 30 फीसदी, कंजर्वेटिव पिपुल्स पार्टी(पीपी) को करीब 20 फीसदी, मध्यमार्गी दक्षिणपंथी स्युडाडानोस और वामपंथ की तरफ झुकाव रखने वाले पोडेमोस को करीब 14-14 फीसदी मत आने का अनुमान लगाया गया है. जबकि दक्षिणपंथी पार्टी वॉक्स पार्टी को करीब 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

हालांकि चुनाव शुरू होने तक 10 में से चार मतदाता अपना मन नहीं बना पाए थे. वोटिंग के खत्म होने के बाद एग्जिट पोल का प्रकाशन किया जाएगा. हालांकि पिछले दो चुनावों में यह चुनाव परिणाम के करीब नहीं रहा था.

चुनाव के दरम्यान यह मुद्दे छाये रहे हैं

चुनाव प्रचार के दरम्यान राष्ट्रीय पहचान, जेंडर समानता और कैटालोनिया के भविष्य को लेकर जनता के बीच ध्रुवीकरण देखने को मिला है.

अक्टूबर 2017 में अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में स्वतंत्रता जनमत संग्रह के कुछ सप्ताह के बाद इसे स्पेन से अलग कर दिया गया था.

दर्जनभर नेता विद्रोह और देशद्रोह के आरोप की सुनवाई के लिए मैड्रिड पहुंचे हैं.

जानकारों का मानना है कि स्वतंत्रता संबंधी अभियानों से उपजे असंतोष की वजह से वॉक्स को समर्थन मिल रहा है. वॉक्स ने इस पूरे मुद्दे को हाईजैक करने की कोशिश की है.

बीबीसी की खबर के मुताबिक चुनाव मैदान में महिला अधिकारों के मुद्दे भी छाए रहे हैं. महिला हिंसा को लेकर स्पेन की सड़कों पर पिछले कुछ साल से लगातार प्रदर्शन होते रहे हैं और यह मुद्दा लोगों के चर्चा में शामिल रहा है. राजनेता महिलाओं के वोट लेने के लिए इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते रहे हैं.

वॉक्स ‘रैडिकल फेमिनिज्म’ को ‘पुरुषों को अपराधी घोषित करने का हथियार’ बताकर कैंपेन करते रहे हैं.

परिणाम पूर्व अनुमानों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं आने की बात कही गई है. ऐसे हालात में स्पेन में राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी रह सकता है. इस स्थिति में दोबारा चुनाव करवाए जा सकते हैं.

वॉक्स के सदस्य 1982 से स्पेन की संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहे हैं. वोटो के बिखराव का फायदा वॉक्स पार्टी को हो सकता है.

सांचेज ने मैड्रिड में वोट डालने के बाद राजनीतिक स्थिरता के लिए विश्वास जताया है.

उन्होंने कहा कि कई साल तक अस्थिरता और अनिश्चितता के बाद आज हम स्पष्ट रूप से स्पेन के भविष्य के बारे में सोचें. उन्होंने जनता से बहुमत की सरकार के लिए अपना मत देने की अपील की है.


Big News