स्पीकर का सांसद के बच्चे को दूध पिलाता वीडियो वायरल


Speaker's video feeding the MP's child viral

 

सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड की संसद के स्पीकर का अपने सहकर्मी के बच्चे को दूध पिलाने की खूब प्रशंसा हो रही है. स्पीकर ट्रेवॉर मालार्ड ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह सांसद टमाटी कॉफी के नवजात बच्चे को दूध पिला रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, “आमतौर पर स्पीकर की कुर्सी का इस्तेमाल प्रेसाइडिंग ऑफिसर के लिए होता है लेकिन आज एक वीआईपी ने मेरे साथ चेयर साझा किया. टमाटी कॉफी और टिम के परिवार में नए सदस्य के आने पर शुभकामनाएं.”

ट्रेवॉर के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक कई बार री ट्वीट किया गया है. लोग उनके इस काम की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “न्यूजीलैंड…तुम भले ही छोटे देश हो लेकिन दुनिया को सिखाने के लिए तुम्हारे पास बहुत कुछ है!” एक अन्य ट्विटर यूजर ने इसे सबसे खूबसूरत वाकया बताया है.

कॉफी के बच्चे का जन्म जुलाई महीने में सेरेगेसी से हुआ है.

बच्चे को संसद में लाने पर उपस्थित अन्य सांसदों ने भी उनका अभिवादन किया.

ग्रीन पार्टी के सांसद गोल्रिज गहरामन ने ट्विटर पर लिखा कि यहां हमारे ब्रांड न्यू पापा अपने नवजात बच्चे के साथ संसद में पहुंचे हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन अपने नवजात बच्चे के साथ यूनाइटेड नेशन्स जेनेरल एसेम्बली पहुंची थी.

ब्रिटेन में डेमोक्रेट नेता जो स्वीनसन जनवरी में अपने नवजात बच्चे के साथ पार्लियामेंट के लोकप्रिय ग्रीन बेंच पर बैठी नजर आई थीं. .

हालांकि कई देशों में बच्चों को संसद में लाने पर अब भी मनाही है.


Big News