श्रीलंका ने हमले के लिए नेशनल तौहीद जमात को जिम्मेदार ठहराया


sri lanka ban drone after bomb attack

 

श्रीलंका की सरकार ने नेशनल तौहीद जमात को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने श्रीलंका में बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

ईस्टर की प्रार्थना सभा के दौरान गिरिजाघरों और फाइव स्टार होटलों में हुए बम विस्फोट में 321 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हो गए थे.

हालांकि आतंकी समूह आईएस ने हमले के बारे में कोई सबूत नहीं दिया है.

श्रीलंका की सरकार ने नेशनल तौहीद जमात(एनटीजे) को सात बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार माना है.

श्रीलंका की संसद में बुलाए गए आपातकालीन सत्र में रक्षा मंत्री ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि जो कुछ भी श्रीलंका के चर्च में हुआ है वह न्यूजीलैंड के क्रास्टचर्च स्थित मस्जिद में मुसलमानों पर हुए आतंकी हमले का बदला था.”

आईएस के बयान में क्रास्टचर्च की चर्चा नहीं है.

एक सुरक्षा जांच एजेंसी ने एएमएक्यू न्यूज एजेंसी को बताया कि अमेरिका और उसके समर्थक देशों के नागरिकों और ईसाईयों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में आईएस के लड़ाके शामिल थे.


Big News