सांसदों के शपथ ग्रहण में तमिल-हिंदी तकरार, गूंजे नारे


State of slogans in the swearing in of MPs

 

तमिलनाडु के सांसदों ने तमिल में शपथ ली और अपने नेताओं और द्रविड संस्कृति के समर्थन में नारे लगाए. बदले में बीजेपी सांसदों ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

द्रमुक के ए राजा, टीआर बालू और कनिमोई समेत तमिलनाडु के सभी सांसदों ने तमिल में शपथ ली. अन्नाद्रमुक के रवींद्रनाथ कुमार ने भी तमिल में शपथ ली.

तमिलनाडु के सांसद और डीमके नेता दयानिधी मारन ने तमिल जिंदाबाद, कलिंगार जिंदाबाद और पेरियार जिंदाबाद के नारे लगाए. अंग्रेजी वेबसाइट द फेडरल के मुताबिक वह गुस्से में नजर आ रहे थे.

तमिलनाडु के सांसदों के द्वारा अपनी भाषा में शपथ लेने पर सोशल मीडिया पर लोग इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं. #TamilVaazhga ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है.

भाषा को लेकर समानता के लिए अभियान चलाने वाले लेखक आझी सेंथिलनाथन ने सांसदों के तमिल में शपथ लेने पर इसे ‘एकरूप मोदी सरकार के लिए मुंहतोड़ जवाब’ बताया है.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने वंदे मातरम को बताया इस्लाम के खिलाफ

संभल लोकसभा सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ को लेकर एक टिप्पणी कर दी.

इसके साथ ही बीजेपी के कई सदस्यों ने उनके शपथ लेने के बाद ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए.

लोकसभा महासचिव ने जैसे ही बर्क का नाम पुकारा तो बीजेपी के कुछ सदस्य ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते सुने गए।

शपथ लेने के बाद बर्क ने कहा, ‘‘भारत का संविधान जिंदाबाद.’’ बर्क ने वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताया.

उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि बर्क माफी मांगें.

पीठासीन अध्यक्ष ने कहा कि बर्क ने शपथ के अलावा जो कुछ भी कहा है वो रिकॉर्ड में नहीं जाएगा.

हंगामे को शांत कराने के लिए पीठासीन अध्यक्ष के सुरेश ने कहा कि शपथ लेने के अलावा सदस्य कोई नारा नहीं लगाएं और रिकॉर्ड में शपथ के अलावा कुछ नहीं जाएगा.

पाश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसदों ने भी लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे

इसके बाद पश्चिम बंगाल से भाजपा के लगभग सभी सांसदों ने अपनी शपथ के साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया.  इस दौरान बीजेपी के अन्य सदस्यों ने भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाये।

तृणमूल की काकोली घोष दस्तीदार जब शपथ लेने आईं तो पश्चिम बंगाल के बीजेपी के कुछ सदस्य ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते सुने गये तो दस्तीदार ने भी कई बार ‘जय बंगाल’ का नारा लगाया.

गोरखपुर से निर्वाचित हुए अभिनेता-गायक रवि किशन अपनी शपथ लेने के दौरान ‘पार्वती पतये हर हर महादेव’ का जयकार करते भी सुने गये.

जय योगी-जय मोदी बोल गए बीजेपी सांसद रवीन्द्र

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से बीजेपी सांसद रवीन्द्र ने शपथ लेने के बाद ‘जय योगी-जय मोदी’ तक बोल दिया.

एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और एआईयूडीएफ के बदरूद्दीन अजमल ने भी शपथ ली, ओवैसी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. शपथ लेने के बाद ओवैसी ने ‘जय भीम, जय मीम और अल्लाह हो अकबर’ का नारा लगाया.

शपथ लेने के दौरान उत्तर प्रदेश से बीजेपी के ज्यादातर सदस्य ‘भारत माता की जय’ नारे लगा रहे थे.

राहुल गांधी ने जय हिंद बोलकर दिया जवाब

शाहजहांपुर से निर्वाचित हुए बीजेपी के अरूण कुमार सागर ने शपथ लेने के बाद दो बार ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए तो उस पर गांधी ‘एक बार और’ कहते सुने गए।

इसके बाद लखीमपुर खीरी से भाजपा सदस्य अजय कुमार ने शपथ ली और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया. गांधी ने फिर कहा ‘एक बार और.’

इस पर कुमार ने गांधी से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ‘जय’ कहें तो वह ‘भारत माता की..’ का नारा लगाएंगे.

फिर उन्होंने ‘भारत माता की..’ का नारा लगाया जिस पर गांधी ने ‘जयहिंद’ कहा. कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्यों ने भी ‘जय हिंद’ कहा.


Big News